04 नवंबर सोमवार 2024,
The Haryana Times

Table of Contents
🌾लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गढ़वा जिले में चुनावी जनसभा करेंगे।
- जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का पहला सत्र होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
🌾1. CM योगी को धमकी देने वाली महिला अरेस्ट, कहा था- इस्तीफा नहीं दिया तो सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे:
🍁यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का नाम फातिमा खान (24) है। उसने शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में मैसेज किया था। लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। महिला ने ऐसा क्यों किया? इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि महिला संपन्न परिवार से है। काफी पढ़ी-लिखी है। पुलिस ने उसे कहां से गिरफ्तार किया। इसका खुलासा नहीं किया है। इस मसले पर दैनिक भास्कर ने यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि महिला मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है।
🌾2. श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल, उमर बोले- हमलों से परेशान हूं:
🍁जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। हमलावरों की तलाश जारी है। घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘आए दिन हमले और मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। बेगुनाहों को मारना बिल्कुल भी सही नहीं है। सुरक्षा तंत्र को इन हमलों को तुरंत रोकना चाहिए, ताकि लोग बिना डर के रह सकें। 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे।
🌾3. झारखंड में BJP का संकल्प पत्र जारी, शाह बोले- सरकार बनते ही UCC लागू होगा:
🍁केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को ध्यान में रखकर 150 संकल्प जारी किए गए हैं। इसमें 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और सवा करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का ऐलान किया गया है। साथ ही महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए देने का वादा किया गया है।राज्य में भाजपा के आते ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर दी जाएगी, लेकिन जनजातीय समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। हमारी सरकार आई तो घुसपैठियों को छोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस और हेमंत सोरेन की सरकार इनको शह दे रही है।
झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और हम कानून बनाकर झारखंड के भोले-भाले आदिवासियों को उनकी जमीन वापस कराएंगे। ऐसा कानून बनाएंगे कि उसे पिछली तारीख से लागू किया जाए।
🌾4. चुनाव प्रचार के लिए वायनाड पहुंचे राहुल, बोले- प्रियंका सबसे अच्छी सांसद साबित होंगी:
🍁राहुल गांधी और प्रियंका ने वायनाड के मनंतावाड़ी में जनसभा की। राहुल गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए बहन प्रियंका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार अपनी बहन के लिए प्रचार करने आया हूं, अब तक वो मेरे लिए प्रचार करती थीं। मै जब यहां सांसद रहा तो आपकी बहन, बेटी या मां नहीं बन सका, लेकिन अब मेरी बहन ये तीनों भूमिकाएं निभाएंगी। वो अच्छी सांसद साबित होंगी।’ प्रियंका ने कहा- ‘मोदी जी का मकसद आपको बेहतर जीवन देना, नई नौकरियां, बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा देना नहीं है। वे बस किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहते हैं।’ दरअसल, लोकसभा चुनाव में राहुल ने वायनाड और रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने गांधी परिवार की पारंपरिक रायबरेली सीट को चुना। वायनाड में प्रियंका का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास से है।
🌾5. ईरान में निर्वस्त्र होकर छात्रा ने ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन किया, पुलिस ने हिरासत में पीटा:
🍁ईरान की राजधानी तेहरान में एक छात्रा के निर्वस्त्र होकर घूमने का मामला सामने आया है। वह ईरान में लागू ड्रेस कोड के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही थी। निर्वस्त्र घूमने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिरासत में लेने के दौरान उसके साथ मार-पीट भी हुई। ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसके मुताबिक महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर हिजाब और ढीले कपड़े पहनना अनिवार्य है। ऐसे में छात्रा के इस कदम को ईरान की सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने के तौर पर देखा जा रहा है।
🌾6. बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी, 4 दिन का समय दिया, ₹7118 करोड़ हैं बकाया:
🍁अडाणी पावर ने बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने कहा कि 7 नवंबर तक बकाया राशि नहीं गई तो बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। दरअसल, अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। अब उसे करीब 7,118 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कहा कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं, लेकिन जुलाई से अडाणी के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गए। जबकि PDB लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके चलते बकाया राशि बढ़ती जा रही है।
🌾7. दिल्ली में AQI 500 पार, 12 घंटे में ‘बहुत खराब’ से ‘खतरनाक’ कैटेगरी में पहुंचा:
🍁दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन किया था। फिर भी दिवाली पर आतिशबाजी हुई। दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात 9 बजे दिल्ली का AQI का 327 दर्ज किया गया था, जो रविवार सुबह करीब 6 बजे 507 तक पहुंच गया। 9 घंटे में दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगरी से ‘खतरनाक’ कैटेगरी में पहुंच गई। देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के 4 और हरियाणा के 5 शहर हैं। गाजियाबाद में AQI सबसे ज्यादा 363 दर्ज किया गया।
🌾8. 24 साल बाद भारत घर में क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट:
🍁न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया है। टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। न्यूजीलैंड टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
💫नेशनल: 4 धाम में अब तक 44 लाख श्रद्धालु पहुंचे: केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट आज से बंद, बद्रीनाथ में 17 नवंबर तक दर्शन
💫नेशनल: तमिलनाडु में कपल के टॉर्चर से नाबालिग मेड की मौत: मारपीट के बाद गर्म लोहे और सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में लाश मिली
💫नेशनल: जयशंकर बोले- कुछ देश दूसरों की तुलना में ज्यादा जटिल: भारत विश्वामित्र बनकर सभी से मित्रता करना चाहता
💫इंटरनेशनल: ईरान ने इजराइल पर पलटवार की धमकी दी: खामनेई बोले- करारा जवाब देंगे; अमेरिका बोला – ईरान ने हमला किया तो इजराइल को रोक नहीं पाएंगे
💫नेशनल: 2025 में देश की जनसंख्या 146 करोड़ होने की संभावना: राष्ट्रीय जनगणना अगले साल शुरू होकर 2026 की शुरुआत में खत्म होगी
💫इंटरनेशनल: हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर जाफर खादर फाउर मारा गया: IDF ने एक्स पोस्ट में लिखा ‘एलिमिनेटेड’, लेबनान से हिजबुल्लाह से जुड़े लोग पकड़े
💫स्पोर्ट्स: IPL ऑक्शन में पंजाब बिगाड़ेगा सबका खेल: ₹110.5 करोड़ और 4 RTM कार्ड बाकी; 5 टीमों को कप्तान, 4 को विकेटकीपर चाहिए
💫बॉलीवुड: शाहरुख खान से मिलने मुंबई पहुंचा झारखंड का फैन: 95 दिनों से मन्नत के बाहर कर रहा है इंतजार, नहीं हो सकी मुलाकात
💫बिजनेस: शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट: FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
🌾इंटरनेट पर एक सींग वाली महिला वायरल, उम्र 107 साल:
🍁चीन में रहने वाली 107 साल की चेन नाम की महिला के माथे पर 4 इंच लंबी सींग निकली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। डॉक्टर के मुताबिक लंबे समय तक सूरज के संपर्क में रहने के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि महिला को इसके कारण कोई दिक्कत नहीं है। 2019 में 74 साल के भारतीय व्यक्ति श्याम लाल यादव के सिर से डॉक्टरों ने सर्जरी करके 4 इंच की सींग हटाई थी